हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो की गर्लफ्रेंड टोनी गर्न अपनी एक तस्वीर की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. इस तस्वीर में उनके साथ 6 मर्द नजर आ रहे हैं और उनमें से किसी के भी शरीर पर कपड़े नहीं हैं.
दरअसल टोनी ने इन छह मर्दों के साथ फोटोशूट कराया है. इस जर्मन मॉडल ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. तस्वीर में टोनी बिकिनी-टॉप और जींस में नजर आ रही हैं जबकि बाकी 6 पुरुष मॉडल बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं.
इसी महीने की शुरुआत में टोनी और लियोनार्डो को बोरा बोरा में डेट करते देखा गया था. दोनों हाथों में हाथ डाले घूम रहे थे और एक-दूसरे को किस करते हुए भी नजर आए थे.
दोनों मई 2013 से डेट कर रहे हैं और लियोनार्डो खुद ऐसे संकेत दे चुके हैं कि वो सेटल डाउन होने के लिए तैयार हैं.