सिनेमा एक ऐसी जगह है, जहां हर इंसान को अपनी जिंदगी और अपना आप से जुड़ी कहानी देखने को मिल ही जाती है. फिल्मों और वेब सीरीज की दुनिया में रोमांस, क्राइम, थ्रिलर और हॉरर संग फिल्मों के कई फ्लेवर्स पर काम किया गया है. ऐसे में सिनेमा ने LGBT कम्युनिटी को ध्यान में रखते हुए भी कुछ बढ़िया शोज और फिल्में बनाई हैं. जून का महीना प्राइड मंथ कहलाता है, जो LGBTQIA+ कम्युनिटी को डेडिकेट है. इस महीने में कम्युनिटी के लोग अपनी सेक्सुअलिटी को प्राइड के साथ सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ बढ़िया LGBT शोज और फिल्मों की लिस्ट, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.
पोज (Pose)
इस शो में न्यूयॉर्क की ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को सेलिब्रेट किया गया है. शो में दो दशकों की कहानी को इन सीन्स में दिखाया गया है. यह शो ट्रांसफोबिया, सेक्सिस्म, रेसिज्म और AIDS क्राइसिस के बीच लोगों की हिम्मत को दिखाती है. न्यूयॉर्क का यह सबकल्चर फेमस सिंगर मैडोना के गाने वोग से इंस्पायर्ड है. ऐसे में पोज के दूसरे सीन में इस गाने को ट्रिब्यूट दिया गया है. पोज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
क्वीर आई (Queer Eye)
नेटफ्लिक्स का एक और शो जो काफी बढ़िया है. क्वीर आई एक मेकओवर शो है, जिसमें मस्ती-मजे के साथ-साथ ड्रामा भी देखने मिलता है. आउटफिट के साथ-साथ आपको अपनी आइडेंटिटी पाने का मौका भी शो के जरिये मिलता है. ये शो आपको सेल्फ लव और सेल्फ केयर के बारे में सिखाया है.
शिट्स क्रीक (Schitt’s Creek)
एक्टर डैन लेवी के इस शो की कहानी बेहद मजेदार है. शो में रोज फैमिली को दिखाया गया है, जो करोड़ पति से रोडछाप बन जाती है. इसके बाद उनकी जिंदगी की असली कहानी शुरू होती है. शो में डैन का किरदार डेविड रोज सबसे बढ़िया लिखे हुए किरदारों में से एक है. डेविड का पैन सेक्सुअलिटी (गूगल कर लेना) को समझाने वाला सीन बहुत बढ़िया है. इसके अलावा भी इस कॉमेडी शो में ऐसी कई चीजें हैं, जो आपको पसंद आईं. शिट्स क्रीक को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
जापान में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं Navya Naveli Nanda, फोटोज देख फैंस ने पूछा- सिड भाई दिख नहीं रहे
हार्टस्टॉपर (Heartstopper)
राइटर Alice Oseman की फैन फिक्शन किताब हार्टस्टॉपर पर बना ये नेटफ्लिक्स शो काफी क्यूट लव स्टोरी को फॉलो करता है. ये कहानी है चार्ली स्प्रिंग्स और निक नेल्सन की जो साथ में हाई स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों को प्यार होता है, लेकिन दोनों की लव स्टोरी इतनी भी आसान नहीं है. हार्टस्टॉपर में यंग एक्टर्स को दिखाया गया है. शो में LGBT कम्युनिटी को अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है, जिससे यंग दर्शक आसानी से जुड़ सकते हैं.
यंग रॉयल्स (Young Royals)
एक और यंग एडल्ट रोमांटिक शो जो आप देख सकते हैं, वो है नेटफ्लिक्स का यंग रॉयल्स. ये कहानी है एक यंग प्रिंस विल्हेम और उसके स्कूल के लड़के सिमोन के बारे में. दोनों को प्यार होता है, लेकिन प्रिंस की जिंदगी और उससे जुड़े लोग दोनों के आड़े आते हैं. विल्हेम की अपनी सेक्सुअलिटी एक्स्प्लोर करने की जर्नी, उसका सिमोन संग रोमांस और दोनों की लाइफ में होने वाला स्कैंडल देखना काफी दिलचस्प है.
Dheeraj Dhoopar ने भारी मन से 'कुंडली भाग्य' को कहा अलविदा, बताई शो छोड़ने की वजह
ब्रोकबैक माउंटेन (Brokeback Mountain)
डार्क नाईट के फेमस एक्टर हीथ लेजर और फेमस एक्टर जेक जिलेनहॉल ने मिलकर इस खूबसूरत फिल्म में काम किया था. ब्रोकबैक माउंटेन दो लड़कों की कहानी है, जो कुछ समय साथ में काम करते हैं और एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. 2005 में आई इस फिल्म में गे लड़कों की जिंदगी में आने वाले चैलेंज को दिखाया गया है. ये फिल्म रोमांस के साथ-साथ इमोशंस से भी भरी है और नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
लिस्ट तैयार है, अब देर किस बात की है. शुरू कर दीजिए इन शोज को देखना!