scorecardresearch
 

बाफ्टा: ‘लाइफ ऑफ पाइ’ को मिले दो पुरस्‍कार

आंग ली की भारत केंद्रित फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाइ’ को ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) में तकनीकी श्रेणी में दो सम्मान प्राप्त हुए हैं, जबकि बेन अफलेक की चर्चित फिल्म ‘आरगो’ को तीन पुरस्कार मिले.

Advertisement
X

आंग ली की भारत केंद्रित फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाइ’ को ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) में तकनीकी श्रेणी में दो सम्मान प्राप्त हुए हैं, जबकि बेन अफलेक की चर्चित फिल्म ‘आरगो’ को तीन पुरस्कार मिले.

Advertisement

आरगो को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और निर्देशक का पुरस्कार मिला. बाफ्टा में पुरस्कृत होने के बाद ऑस्कर पुरस्कारों में आरगो की संभावनाएं बढ़ गयी हैं. यह फिल्म 1979 की वास्तविक घटनाओं पर केंद्रित है जिनमें सीआईए छह राजनयिकों को रिहा कराने का प्रयास करती है.

लाइफ ऑफ पाइ को नौ श्रेणियों में नामांकित किया गया था. उसे सर्वश्रेष्ठ सिनेमाटोग्राफी और विशेष विजुअल इफेक्ट श्रेणी में पुरस्कृत किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement