वॉल्ट डिज्नी कंपनी की फिल्म 'लाइटईयर' की हर ओर चर्चा हो रही है. दरअसल, कंपनी को 14 मिडिल ईस्टर्स और एशियन देशों में फिल्म रिलीज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को सूत्र ने बताया कि यह एनीमेटेड फिल्म चीन में रिलीज ही नहीं हुई जो देश का सबसे बड़ा मूवी मार्केट माना जाता है. 'लाइटईयर' के प्रोड्यूसर ने रॉयटर्स को बताया कि चीन की अथॉरिटीज ने फिल्म से कुछ हिस्से कट करने के लिए कहा है. डिज्नी ने यह करने से इनकार कर दिया. ऐसे में फिल्म रिलीज हो ही नहीं पा रही है.
क्यों हुई फिल्म बैन?
दरअसल, इस एनीमेटेड फिल्म में एक ही सेक्स के दो लोग पैशनेट किस करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूएई ने इस फिल्म को बैन कर दिया है. देश के मीडिया कॉन्टेंट स्टैंडर्ड को यह फिल्म खराब करती है. साथ ही कपल के रिलेशनशिप को गलत ढंग से दर्शाती है. होमोसेक्शुअलिटी मिडिल ईस्टर्न देशों में क्राइम माना जाता है. इसी बीच सऊदी अरेबिया, मिस्र, मलेशिया, इंडोनेशिया और लेबनन देशों ने भी फिल्म की रिलीज को बैन किया है और सभी ने इस पर कॉमेंट करने से इनकार कर दिया है.
TV एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का बॉलीवुड डेब्यू, कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म की चर्चा!
टॉय स्टोरी फ्रेंचाइजी की यह प्रीक्वल फिल्म है. क्रिस एवन्स फिल्म में लीड किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इस किरदार का नाम बज लाइटईयर है जो एक लेजेंड्री स्पेस रेंजर होता है. डिज्नी को अबतक फिल्म के रिलीज को लेकर चीन की अथॉरिटीज की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. फिल्म की प्रोड्यूसर का कहना है कि डिज्नी ने फिल्म में किसी भी तरह के बदलाव करने से इनकार कर दिया है. चीन ने इससे पहले भी होमोसेशुअलिटी से जुड़ी फिल्मों की रिलीज को बैन किया है.
फिल्म की प्रोड्यूसर ने कहा कि हम फिल्म से कुछ भी कट नहीं करेंगे. वहीं, फिल्म के लीड रोल क्रिस एवन्स ने कहा कि अच्छा है कि हम एक ऐसी चीज का हिस्सा बने हैं जो सोशल कैपेसिटी को बढ़ावा देता है. हम इस दुनिया में आगे की ओर एक कदम और आगे बढ़ाते हैं. लेकिन यह सोचकर निराशा हासिल होती है कि आज भी दुनिया में कई देश ऐसे हैं जो रूढिंवादी सोच रखते हैं.