scorecardresearch
 

'सिंड्रेला' के लिए लिलि जेम्स ने पढ़ी महात्मा गांधी की बायोग्राफी

डिजनी की आने वाली फिल्म 'सिंड्रेला' में एला की भूमिका निभा रही एक्ट्रेस लिलि जेम्स ने अपने किरदार की तैयारी के लिए योग की ट्रेनिंग ली हैऔर महात्मा गांधी की बायोग्राफी पढ़ी, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ अहिंसक आंदोलन चलाया था.

Advertisement
X
Film Cinderella
Film Cinderella

डिजनी की आने वाली फिल्म 'सिंड्रेला' में एला की भूमिका निभा रही एक्ट्रेस लिलि जेम्स ने अपने किरदार की तैयारी के लिए योग की ट्रेनिंग ली है और महात्मा गांधी की बायोग्राफी पढ़ी, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ अहिंसक आंदोलन चलाया था.

Advertisement

लिलि ने बताया कि उन्होंने एला की भूमिका के लिए एक ऐसे किरदार की त्यारी करनी थी, जिसे बुराई और क्रूरता भरे माहौल में रहते हुए भी अपनी अच्छाई और सकरात्मकता को बरकरार रखना था. फिल्म 'सिंड्रेला' 20 मार्च को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

लिलि जेम्स ने बताया, 'शूटिंग शुरू होने से छह सप्ताह पहले मैंने घुड़सवारी सीखी और अपने रूटीन को बेहतर बनाने की कोशिश की. इसके लिए मैंने योगाभ्यास करना शुरू किया, ताकि एला की तरह के तौर तरीके सीख सकूं.'

लिलि ने भी कहा, 'मैंने आध्यात्म पर भी बहुत रिसर्च किया और गांधी जैसे महापुरुषों की जीवनी पढ़ी, जो इस तरह की परिस्थितियों में रहे, जिनमें मैं कभी न रह पाती.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement