scorecardresearch
 

'मीन गर्ल्स' के सीक्वल में काम करना चाहती हैं लोहान

हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान लेखिका टीना फे को इस बात के लिए राजी करने की कोशिशों में लगी हैं कि वह फिल्म 'मीन गर्ल्स' का सीक्वल लिखें. वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार, लोहान ने 10 साल पहले आई फिल्म 'मीन गर्ल्स' में केडी हेरन की भूमिका निभाई थी. उनके साथ रेचल मैकएडम्स और एमंडा सेफ्रीड ने भी काम किया था.निर्देशक मार्क वॉटर्स की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

Advertisement
X
लिंडसे लोहान
लिंडसे लोहान

हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान लेखिका टीना फे को इस बात के लिए राजी करने की कोशिशों में लगी हैं कि वह फिल्म 'मीन गर्ल्स' का सीक्वल लिखें. वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार, लोहान ने 10 साल पहले आई फिल्म 'मीन गर्ल्स' में केडी हेरन की भूमिका निभाई थी. उनके साथ रेचल मैकएडम्स और एमंडा सेफ्रीड ने भी काम किया था.निर्देशक मार्क वॉटर्स की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

Advertisement

फिल्म के संभावित सीक्वल के बारे में पूछने पर लोहान ने पत्रिका टाइम्स आउट को बताया, 'लोगों ने फिल्म को पसंद किया था. मैं दूसरे दिन टीना के साथ थी और उनसे कहा था कि हमें एक और 'मीन गर्ल्स' बनाने चाहिए, पुरानी वाली की तरह.'

लोहान ने कहा,'यह काफी मजेदार होगा.मैं टीना को मजबूर कर दूंगी 'मीन गर्ल्स' का सीक्व ल लिखने के लिए.'

Advertisement
Advertisement