हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान थाइलैंड में छुट्टियां मना रही थीं, तभी उन्हें एक सांप ने काट लिया. लोहान ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इसकी जानकारी दी.
उन्होंने सांप के काटे हुए निशान को दिखाया. एक वीडियो में थाइलैंड का नजारा दिखाते हुए कहा- मुझे इससे प्यार है, यह बहुत खूबसूरत है, शानदार जगह... मेरे स्नैक बाइट को छोड़कर.
इस हॉलीवुड स्टार ने नहीं चुकाए टैक्स के 64 लाख रुपये, सामने आया नाम
दूसरे वीडियो में उन्होंने कहा- हाय! मैं अभी भी फुकैत में हूं. यह बहुत खूबसूरत है और हां, मुझे सांप ने काट लिया था.
ट्विटर पर एक फैन क्लब ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका स्नैक बाइट दिख रहा है.
Lindsay Lohan was bit by a snake while hiking in Thailand, says it's good luck. pic.twitter.com/majluiJtgN
— Pop Crave (@PopCrave) December 29, 2017
उन्होंने फैंस को यह भी बताया कि अब वो ठीक हैं. एक और वीडियो रिलीज कर उन्होंने कहा- लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं ठीक हूं. हैप्पी न्यू ईयर. लोहान ने क्रिसमस थाइलैंड में मनाया.