scorecardresearch
 

मंगेतर के फोन में कुछ ऐसा देखा कि लिडंसे लोहान ने समंदर में फेंक दिया फोन

हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान ने अपने मंगेतर इगोर का फोन गुस्से में आकर समंदर में फेंका.

Advertisement
X

Advertisement

हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान एक बार फिर सुर्ख‍ियों में हैं. खबर हैं कि एक्ट्रेस ने अपने रशियन मंगेतर और बिजनेसमैन इगोर ताराबासोव का फोन समंदर में फेंक दिया.

दरअसल यह वाकया हाल ही में लिडंसे लोहान की बर्थडे पार्टी का है, पिछले हफ्ते लिंडसे अपने मंगेतर संग एक क्लब में पहुंची थीं. सूत्रों की मानें तो उस मौके पर लिंडसे को इगोर का फोन चैक करते हुए देखा गया और देखते ही देखते लिंडसे ने अचानक इगोर का फोन समंदर में फेंक दिया. दोनों में जमकर कही सुनी भी हुई. इस मौके पर इगोर के दोस्त और परिवार वाले भी मौजूद थे वे यह सब देखकर चौंक गए.

वहां मौजूद एक सूत्र की मानें तो इगोर का फोन चैक करने से पहले तक लिडंसे और इगोर में सब ठीक चल रहा था लेकिन फोन देखने के बाद से ही लिंडसे अपसेट हो गईं. तभी वह एक दूसरे पर चिल्लाने लगे और लिंडसे पार्टी छोड़कर चली आईं. लिंडसे ने इसी वाकये के बाद इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट भी डाला.

Advertisement

और फिर कुछ देर बाद लिंडसे ने अपने मंगेतर संग एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर लगा कि अब इस कपल में फिर से सबकुछ ठीक हो गया है.

 

💙💜💙🙏🏻💜💙

A photo posted by Lindsay Lohan (@lindsaylohan) on

Advertisement
Advertisement