साल 2014 के लिए हॉलीवुड के मशहूर ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान हो गया है. 86वें ऑस्कर अवॉर्ड में 'ग्रैविटी' फिल्म का बोलबाला रहा. इस फिल्म ने कुल 7 अवॉर्ड पर कब्जा जमाया. '12 इयर्स ए स्लेव' को इस साल की बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं 'ग्रैविटी' के लिए अल्फोंजो क्यूरोन को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला.
'ब्लू जैसमिन' में बेहतरीन अभिनय के लिए केट ब्लैंचेट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया वहीं मैथ्यू मैकनॉघी 'डलास बायार्स क्लब' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए.
'12 इयर्स ए स्लेव' बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म
'12 इयर्स ए स्लेव' को रविवार को आयोजित 86वें ऑस्कर समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया. फिल्म की कहानी एक व्यक्ति द्वारा जीवन और स्वतंत्रता के लिए किए गए 12 साल के संघर्ष की वास्तविक कहानी है.
कहानी सोलोमोन नोरथुप नामक व्यक्ति के असल जीवन की कहानी है, जिसे अभिनेता किवेटेल एजियोफोरजो ने निभाया है. वह न्यूयार्क में रहता है और उसे बंदी बनाकर गुलाम के रूप में बेच दिया जाता है. उसका स्वामी (माइकल फासबेंडर) उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करता है. गुलाम के रूप में प्रताड़ना के 12वें साल में उसकी मुलाकात एक दास-प्रथा विरोधी कनाडाई नागरिक (ब्रैड पिट) से होती है और यहीं से उसकी जिंदगी नया मोड़ लेती है.
सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में '12 इयर्स ए स्लेव' के अलावा 'अमेरिकन हसल' 'कैप्टेन फिल्पिस' 'डलास बायर्स क्लब' 'ग्रैविटी' 'हर' 'नेबारेस्का' ' फिलोमेना' और 'द वुल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट' शामिल थे.
सर्वश्रेठ अभिनेत्री का पुरस्कार ब्लैंचेट को
अभिनेत्री केट ब्लैंचेट को वूडी एलेन की फिल्म 'ब्लू जैसमिन' में उनके जबर्दस्त अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया. फिल्म में ब्लैंचेट ने एक पूर्व धनी महिला जैसमिन की भूमिका निभाई है. जैसमिन एक ऐसी महिला है जो शादी टूटने के बाद अपनी बहन के साथ रह रही है.
अभिनेत्री ने किरदार की जटिलताओं के बावजूद अपनी भूमिका बखूबी निभाई. पुरस्कार समारोह के दौरान ऑस्कर पाते समय उन्होंने कहा कि असाधारण पटकथा मेरे रंगमंच के अनुभव से जुड़ गई.
ब्लैंचेट ने स्वीकारा कि इस साल सभी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों-एमी एडम्स (अमेरिकन हसल), सैंड्रा बुलक (ग्रेविटी), जूडी डेंच (फिलोमेना) और मेरिल स्ट्रीप (अगस्त : ओसेज काउंटी) को नॉमिनेट किया गया.
डेंच को छोड़कर बाकी सभी अभिनेत्रियां पुरस्कार समारोह में मौजूद थीं, लेकिन ब्लैंचेट ने 78 साल की उम्र में भी इतने शानदार करियर के लिए दिग्गज अभिनेत्री को सराहा.
ब्लैंचेट ने कहा, 'जूडी डेंच का क्या शानदार करियर है! उनकी फिल्म 'द बेस्ट एग्जोटिक मैरीगोल्ड' इतनी बढ़िया चली कि अब इसके सीक्वेल के लिए भारत में शूटिंग कर रही हैं."
डेंच इस समय राजस्थान में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में रिचर्ड गेरे भी हैं.
योंगओ सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री
अभिनेत्री-संगीत वीडियो निर्देशक लुपिता योंगओ अपना पहला ऑस्कर प्राप्त करते समय खुशी से भावुक और गदगद थीं। उन्हें फिल्म '12 इयर्स ए स्लेव' में उनके दमदार अभिनय को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ सहायक नायिका के ऑस्कर से नवाजा गया. फिल्म में योंगओ ने 'पैट्से' नामक गुलाम की भूमिका निभाई है. वह फिल्म में अपने मालिक के लिए अमानवीय यौन शोषण की वस्तु बन जाती है.
पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री नीली गाउन में पहुंची और मंच पर उनकी आंखें छलक पड़ीं. उन्होंने कहा, 'इस खूबसूरत पहचान के लिए अकादमी तुम्हारा शुक्रिया.. इसने मेरे जिंदगी में खुशी भर दी है.'
योंगओ ने अपने निर्देशक स्टीव मैकक्वीन, सह-कलाकारों और अपने परिवार को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'जब मैं इस सुनहरी मूर्ति (ऑस्कार) को देखती हूं तो मेरा मन करता है कि प्रत्येक बच्चे को बताऊं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पृष्ठभूमि से हैं. आपके सपने मायने रखते हैं.'
इस पुरस्कार के लिए उनके साथ साथ सैली हाकिंस (ब्लू जैसमिन), जेनिफर लॉरेंस (अमेरिकन हसल), जूलिया रॉबर्ट्स (अगस्त : ओसेज काउंटी) और जून स्कुइब (नेब्रास्का) को भी नामांकित किया गया था.
मैक्नोघी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब
अभिनेता मैथ्यू मैक्नोघी को फिल्म 'डलास बायर्स क्लब' में एड्स संक्रमित मरीज की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला. पुरस्कार समारोह यहां रविवार को आयोजित किया गया. मैक्नोघी को रुपहले पर्दे पर रोमांटिक भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'डलास बायर्स क्लब' में एड्स पीड़ित मरीज रोन वुडरूफ की भूमिका निभाने के लिए करीब 25 किलो वजन घटाया था.
अभिनेता ने इससे पूर्व कहा था कि उन्होंने यह भूमिका करियर से उनके रिश्ते को दोबारा मजबूत करने के लिए निभाई. पुरस्कार समारोह में वह अपनी मां और पत्नी के साथ पहुंचे थे. यह न केवल उनका पहला ऑस्कर है बल्कि पहला नामांकन भी है.
ऑस्कर जीतने के बाद 44 वर्षीय अभिनेता ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने भगवान का ध्यान किया और अपने परिवार की ओर बढ़ गए.
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता बने लेटो
फिल्म 'डलास बायर्स क्लब' में एड्स पीड़ित मरीज रेयान का किरदार करने वाले अभिनेता-गायक जैरेड लेटो को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता के सम्मान से नवाजा गया है.
मां और भाई के साथ समारोह में उपस्थित हुए लेटो को यह अवार्ड अभिनेत्री एनी हैथवे ने दिया. इससे पहले वह इस किरदार के लिए गोल्डन ग्लोब और स्कील एक्टर गिल्ड अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं.
यह उनके लिए पहला ऑस्कर अवॉर्ड था. इस श्रेणी में बरखाद अब्दी, ब्रैडली कूपर, मिशेल फैसबेंडर और जोना हिल को भी नामित किया गया था.
ऑस्कर विजेताओं की सूची
1. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता- जेरड लेटो (डलास बायर्स क्लब)
2. बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- कैथरीन मार्टिन (द ग्रेट गेट्सबे)
3. बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- एड्रियूथा ली और रॉबिन मैथ्यूज (डलास बायर्स क्लब)
4. बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- फ्रोजन
5. बेस्ट शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म- मिस्टर हुबलोट
6. बेस्ट विजुअल इफैक्टस अवार्ड- ग्रैविटी
7. बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- हीलियम
8. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट सबजेक्ट)- द लेडी इन नंबर 6: म्यूजिक सेव्ड माइ लाइफ
9. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- 20 फीट फ्रॉम स्टारडम
10. बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म- द ग्रेट ब्यूटी
11. बेस्ट साउंड मिक्सिंग- ग्रैविटी
12. बेस्ट साउंड एडिटिंग-ग्रैविटी
13. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लूपिता न्योंग
14. बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवार्ड- एमानुएल ल्यूबेजकी (ग्रैविटी)
15. बेस्ट फिल्म एडिटिंग- ग्रैविटी
16. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- द ग्रेट गेट्सबे
17. बेस्ट ऑरिजनल स्कोर- ग्रैविटी
18. बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग- 'फ्रोजन' से 'लेट इट गो'
19. बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- जॉन रिडले (12 इयर्स ए स्लेव)
20. बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- स्पाइक जोंजे (हर)
21. बेस्ट डायरेक्टरः अल्फोंजो क्यूरोन (ग्रैविटी)
22. बेस्ट एक्ट्रैसः केट ब्लेनचेट (ब्लू जैसमिन)
23. बेस्ट एक्टरः मैथ्यू मैकनॉघी (डलास बायर्स क्लब)
24. बेस्ट फिल्मः 12 इयर्स ए स्लेव