हॉलीवुड अभिनेत्री लिज हर्ले ने खुलासा किया है कि अभी भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी और अपने पूर्व मंगेतर शेन वॉर्न के लिए उनके मन में लगाव है.
हैलो मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, 48 वर्षीय अभिनेत्री ने वॉर्न के साथ पहली बार अपने रिश्ते का खुलासा उस समय किया जब वे अलग हो रहे थे. लिज हर्ले ने कहा, 'हम लोग आखिरकार नवंबर में अलग हो गए. यह हम दोनों के लिए बहुत ही बुरा समय था. मैं अभी भी उन्हें प्रेम करती हूं क्योंकि हम लोग एक दूसरे के इतिहास का हिस्सा रह चुके हैं.'
इससे पहले लिज ने भारतीय मूल के व्यापारी अरुण नायर से शादी की थी.