scorecardresearch
 

फेमस सिंगर पर बैकग्राउंड डांसर्स ने लगाए यौन शोषण के आरोप, किए चौंकाने वाले खुलासे

मंगलवार, 1 अगस्त को लिजो के साथ काम कर चुकीं अरियाना, क्रिस्टल और नोएल ने सिंगर, उनकी कंपनी बिग गर्ल्स बिग टूरिंग इन्क और उनकी डांस कैप्टन Shirlene Quigley के खिलाफ केस फाइल किया था. इस केस में डांसर्स ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.

Advertisement
X
हॉलीवुड पॉप सिंगर लिजो
हॉलीवुड पॉप सिंगर लिजो

हॉलीवुड की जानी-मानी पॉप सिंगर लिजो (Lizzo) अब विवादों के घेरे में आ गई हैं. अपने प्लस साइज को लेकर बॉडी पॉजिटिविटी फैलाने और बढ़िया गानों सिंगर लिजो को जाना जाता है. लेकिन उनके साथ बतौर बैक ग्राउंड डांसर काम कार चुकी Arianna Davis, Crystal Williams और Noelle Rodriguez ने बड़े भारी-भरकम इल्जाम लिजो पर लगाए हैं. डांसर्स का कहना है कि लिजो ने उनका यौन शोषण किया. साथ ही धर्म और रंग के आधार पर भी उनका शोषण हुआ.

Advertisement

डांसर्स ने लगाए बड़े आरोप

मंगलवार, 1 अगस्त को लिजो के साथ काम कर चुकीं अरियाना, क्रिस्टल और नोएल ने सिंगर, उनकी कंपनी बिग गर्ल्स बिग टूरिंग इन्क और उनकी डांस कैप्टन Shirlene Quigley के खिलाफ केस फाइल किया था. इस केस में डांसर्स ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं, जिसमें सेक्स वर्कर्स के प्राइवेट पार्ट्स से फ्रूट खाना तक शामिल है.

पीड़िताओं का कहना है कि एम्स्टर्डम में कॉन्सर्ट ट्रिप के दौरान लिजो उन्हें बाहर घुमाने लेकर गई थीं. यहां वो शहर के रेड लाइट एरिया में गए, जो सेक्स थिएटर और सेक्स शॉप्स से भरा था. इस जगह पर कई क्लबस और न्यूडीटी दिखाते बार थे. एक न्यूड बार में जाने पर लिजो ने अपनी टीम के लोगों को बुलाना शुरू किया और उनसे अडल्ट परफॉर्मर को छूने के लिए कहा. बात यहीं खत्म नहीं हुई. इससे भी ज्यादा बुरा हमारे साथ हुआ. महिला डांसर्स का कहना ये भी कि इसके एक महीने बाद लिजो उन्हें धोखे से एक बार फिर एडल्ट शो दिखाने ले गई थीं. ऐसे में उन्हें ना कहने का मौका ही नहीं दिया गया. 

Advertisement

लिजो ने किया फैट शेम 

अपने वजन के चलते लिजो को कई बार ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वो अक्सर ट्रोल्स को करारे जवाब देकर बॉडी पॉजिटिविटी और सेल्फ लव का ज्ञान देती हैं. हालांकि उनके डांसर्स के दावे माने जाएं तो पर्दे के पीछे की कहानी अलग ही है. उनका का कहना है कि हाल ही में जब एक डांसर का वजन बढ़ गया था तो लिजो ने ना सिर्फ उनसे ताने देकर उनका मजाक बनाया, बल्कि उनकी बेइज्जती भी की थी. इतना ही नहीं सिंगर ने उस डांसर को नौकरी से भी निकाल दिया. 

डांस कैप्टन ने किया शोषण

लिजो पर ये आरोप भी है कि उन्होंने अपने साथ परफॉर्म करने वाले डांसर्स पर काम के बीच शराब पीने का झूठा इल्जाम लगाया था. इसके बाद सिंगर ने उनसे 12 'दर्दनाक' घंटों तक लगातार ऑडिशन करवाए. लिजो की डांस कैप्टन शर्लीन पर आरोप है कि उन्होंने अपने क्रिश्चिचन धर्म के विश्वासों को दूसरे डांसर्स पर थोपा. साथ ही उन्हें ओरल सेक्स के उत्तेजित किया और अपनी अश्लील फैंटसी को उनके साथ शेयर किया. शर्लीन ने एक परफॉर्मर की वर्जिनिटी को लेकर भी बात की थी.

अभी तक लिजो, उनके प्रोडक्शन हाउस और डांस कैप्टन की तरफ से इन आरोपों को लेकर कोई जवाब नहीं आया है. इस बीच लिजो का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो एक इंटरव्यू के दौरान एडल्ट शो में जाने की इच्छा जता रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement