scorecardresearch
 

136 किलो रैपर को नहीं वजन से परेशानी, चाहने वालों की घर के बाहर लगती है लाइन!

लिजो का वजन 136 किलो बताया जाता है. उन्होंने अपनी बॉडी को वो जैसी है वैसी ही एक्सेप्ट कर लिया है. ऐसे में उन्हें बॉडी पॉजिटिविटी फैलाने के लिए जाना जाता है. अपने वजन पर बात करते लिजो कहती हैं, 'हम सबको पता है कि मैं मोटी हूं.'

Advertisement
X
अमेरिकन रैपर लिजो
अमेरिकन रैपर लिजो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिजो ने की वजन पर बात
  • अपने मोटापे से है प्यार
  • लिजो के कई हैं दीवाने

अमेरिकन रैपर और सिंगर लिजो (Lizzo) को म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बढ़िया आर्टिस्ट्स में से एक माना जाता है. अपने गानों के साथ-साथ बॉडी पॉजिटिविटी फैलाने के लिए जाना जाता है. लिजो अक्सर अपने वजन को लेकर चर्चा का विषय बनती हैं. अब वह दुनिया को बताना चाहती हैं कि उन्हें अपने वजन और शरीर के बारे में पता है. अपने नए इंटरव्यू में लिजो ने अपने वजन पर किए जाने वाले सभी कमेंट्स का मुंह तोड़ जवाब दिया है.

Advertisement

बढ़े वजन पर लिजो ने की बात 

लिजो का वजन 136 किलो बताया जाता है. उन्होंने अपनी बॉडी को वो जैसी है वैसी ही एक्सेप्ट कर लिया है. ऐसे में उन्हें बॉडी पॉजिटिविटी फैलाने के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं लिजो हेल्दी लाइफस्टाइल भी जी रही हैं. वह वीगन हैं और रोज एक्सरसाइज भी करती हैं. अपने वजन पर बात करते लिजो कहती हैं, 'हम सबको पता है कि मैं मोटी हूं. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. मुझे मोटा होना पसंद है, और मैं खूबसूरत हूं और मैं हेल्दी भी हूं. तो क्या अब हम आगे बढ़ सकते हैं.'

अमेरिकन रैपर लिजो
अमेरिकन रैपर लिजो

अक्षय कुमार की रक्षाबंधन नहीं रियल, पाकिस्तानी फिल्म से चोरी किया कंटेंट? हो रही चर्चा

लड़कों की लगती है लाइन

वैसे लिजो अकेली नहीं हैं जिन्हें अपनी बॉडी पसंद है, बल्कि कई टॉप मेल सेलिब्रिटीज भी उनके घर के बाहर लाइन लगा चुके हैं. पिछले साल लिजो ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ सेक्सी फोटोज को पोस्ट किया था. इनमें वह रैपर कार्डी बी की पार्टी में नजर आ रही थीं. लिजो ने फोटो में लैवेंडर कलर का शियर आउटफिट पहना था. ऐसे में रैपर Swae Lee ने उनकी फोटोज पर कमेंट कर उनकी तारीफ की थी.

Advertisement
अमेरिकन रैपर लिजो
अमेरिकन रैपर लिजो

Arjun Kapoor weight loss: फैट से फिट हो गए अर्जुन कपूर, बोले- मोटापे से ज्यादा मुश्किल ये काम

अपने शरीर से प्यार करती हैं लिजो

आज भी लिजो में उतना ही आत्म विश्वास है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरी बॉडी बहुत हॉट है. मैं एक बॉडी आइकॉन हूं और मैं इस बात को रोज ज्यादा से ज्यादा अपना रही हूं. यह एक इंसान की आइडियल बॉडी टाइप नहीं होगी, जैसे किम कर्दाशियां बहुत से लोगों की आइडियल नहीं हैं, लेकिन वह बॉडी आइकॉन हैं, और उन्होंने मॉडर्न समय में ब्यूटी स्टैंडर्ड बनाने हैं. मैं जो कर रही हूं वो ये है कि मैं अपने आत्मविश्वास और अपने ब्यूटी स्टैंडर्ड बनाने की ताकत का इस्तेमाल. और एक दिन यही ब्यूटी स्टैंडर्ड होंगे.'

 

Advertisement
Advertisement