हॉलीवुड एक्ट्रेस ल्यूपिता न्यौंग के लिए पिछला साल बहुत ही शानदार रहा. ल्यूपिता को पहली ही फिल्म '12 ईयर्स अ स्लेव' में खूब पहचान मिली. यह फिल्म ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई और इसने कई अवॉर्ड्स भी जीते.
ल्यूपिता के लिए साल 2013 की तरह 2014 भी बहुत ही अच्छा गुजर रहा है. ऑस्कर में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला और इस साल पीपुल्स मैग्जीन की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब भी उनके नाम हुआ.
On the cover of @peoplemag's #MostBeautiful!!! pic.twitter.com/FqFhlv1TRq
— Lupita Nyong'o (@Lupita_Nyongo) April 23, 2014
ल्यूपिता ने इस खुशी को अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर किया.
मैग्जीन से इस अविश्वसनीय सम्मान पर ल्यूपिता बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि जब वो बड़ी हो रही थीं तो खूबसूरती अच्छी त्वचा और सिल्की बाल को ही समझती थी, लेकिन मैग्जीन से मिले इस सम्मान से उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है.
ल्यूपिता ने कहा, 'मेरी मां कहा करती थी कि मैं खूबसूरत हूं और आज मुझे यकीन हो रहा है. मैं इस खबर का ऐलान होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. इस ऐलान का इंतजार सिर्फ मेरे फायदे के लिए नहीं, बल्कि दुनिया की सभी लड़कियों के लिए है.' ल्यूपिता लैनकॉम पैरिस परफ्यूम की भी एम्बेसडर हैं.
उन्होंने स्वीकार किया कि वह जब युवा थी तो लड़कों की तरह दबंग थी. उन्होंने कहा, 'मैं कभी आईने में नहीं देखती थी. एक दिन मेरी मां जबरदस्ती मुझे आईने के सामने खींच कर ले गईं और कहा, मुझे लोशन लगाने की जरूरत है. मेरी त्वचा बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी. ' ल्यूपिता ने बताया कि उन्होंने अपने बालों के साथ भी कई बार प्रयोग किए हैं.