पॉप गायिका मडोना अपने गानों के साथ अपने कारनामों के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. लाइव शो के दौरान मडोना का अपने ब्वॉयफ्रेंड ब्राहिम जैबट के साथ 'लिप्स लॉक' काफी चर्चा में है.
ब्राजील के पोर्टो एलेग्रे में अपने कॉन्सर्ट के दौरान 54 वर्षीय मडोना ने जैबट को 'स्मूच' किया. दर्शकों ने भी इस लिप्स लॉक का खूब लुत्फ उठाया. मडोना से 30 साल छोटे जैबट ने कमर से मडोना को थामा और कुछ उसके बाद दोनों के 'लिप्स' कुछ देर तक 'लॉक' ही रहे.
इस कॉन्सर्ट में मडोना शर्ट और ट्राउजर में नजर आईं. दो सालों से जैबट और मडोना साथ हैं. जैबट फ्रेंच डांसर हैं.