scorecardresearch
 

ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर मडोना नजर आईं बोल्‍ड लुक में

अमेरिकन सिंगर, सॉन्‍ग राइटर, एक्ट्रेस मडोना ने 57 वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपने नए एलबम 'रेबेल हार्ट' के गाने 'लिविंग फॉर सिंगल' पर परफॉर्म किया. ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर मडोना बोल्‍ड अंदाज में नजर आईं. मडोना ने हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड्स में क्लिक करवाई गई  तस्‍वीर को ट्विटर पर शेयर क‍िया है.

Advertisement
X
Madona
Madona

अमेरिकन सिंगर, सॉन्‍ग राइटर, एक्ट्रेस मडोना ने 57 वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपने नए एलबम 'रेबेल हार्ट' के गाने 'लिविंग फॉर सिंगल' पर परफॉर्म किया. ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर मडोना बोल्‍ड अंदाज में नजर आईं. मडोना ने हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड्स में क्लिक करवाई गई तस्‍वीर को ट्विटर पर शेयर क‍िया है.

Advertisement

 

ग्रैमी अवार्ड्स के स्टेज पर होस्ट माइली साइरस और निकी मिनाज ने मडोना को 'BITCH' कहकर बुलाया, क्योंकि खुद मडोना ने उन्‍हें इस नाम से बुलाने के लिए कहा था.

मडोना का इस साल ग्रैमी अवार्ड्स में एक भी नॉमिनेशन नहीं था. उनकी एलबम 'रेबेल हार्ट' के बाकी गाने 10 मार्च को रिलीज होंगे. 1986 से लेकर अब तक मडोना को 28 बार ग्रैमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया  है जिसमें से वह 7 बार इस अवार्ड को जीत चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement