scorecardresearch
 

मडोना के अंडरगार्मेंट्स होंगे नीलाम

बेवर्ली हिल्स में जूलियन के नीलामीघर में अमेरिकी सिंगर मडोना की यादगार वस्तुओं की नीलामी होगी. इसमें एक फोटो शूट में मडोना के पहने गए अंडर गार्मेंट्स भी शामिल होंगे.

Advertisement
X
पॉप सिंगर मडोना
पॉप सिंगर मडोना

बेवर्ली हिल्स में जूलियन के नीलामीघर में अमेरिकी सिंगर मडोना की यादगार वस्तुओं की नीलामी होगी. इसमें एक फोटो शूट में मडोना के पहने गए अंडरगार्मेंट्स भी शामिल होंगे.
जब मडोना ने प्रशंसकों के सामने उतारे कपड़े

Advertisement

इसके अलावा मडोना की 1988 की डायरी भी नीलाम होगी, जिसमें 'लेट नाइट विद डेविड लेटरमैन' में उनकी उपस्थिति तथा उनके पति सीन पेन के साथ उनकी डेटिंग तथा दोनों के बीच तलाक के डॉक्‍यूमेंट्स पर साइन करने संबंधी भी जानकारी है.
सेक्सी पॉप साम्राज्ञी मडोना

'ए लीग ऑफ देयर ऑन', 'एविटा' और 'द नेक्स्ट बिग थिंग' जैसी फिल्मों में पहनी गई उनकी पोशाकें, 1979 में 'पेंथोज' पत्रिका में प्रकाशन के लिए खिंचाई गई मडोना की न्‍यूड तस्वीरों और मर्लिन मुनरो से इंस्‍पायरड लाल रंग की पोशाक तथा मडोना के 'मटीरियल गर्ल' एलबम में पहने गए गहनों के लिए भी बोली लगा सकते हैं.
लाइव शो में ब्वॉयफ्रेंड संग मडोना का 'लिपलॉक'

मडोना की प्रचारक ने हालांकि कहा, 'मुझे नहीं लगता कि नीलाम की जा रही चीजें मडोना की जायदाद हैं, क्‍योंकि ड्रेसेज को यूज करने के बाद इन्‍हें डिजाइनरों को वापस कर दिया जाता है.'

Advertisement
Advertisement