scorecardresearch
 

पॉप स्टार मडोना अगले साल ला रही हैं अपना 13वां एलबम

पॉप स्टार मडोना अपना नया एलबम साल 2015 में जारी करने जा रही हैं. बिलबोर्ड पत्रिका की खबर के अनुसार, ‘मैटीरियल गर्ल’ की गायिका फिलहाल स्टूडियो में इस एलबम की तैयारी कर रही हैं और इसे वह अगले साल जारी करेंगी. यह 56 वर्षीय मडोना का 13वां एलबम होगा.

Advertisement
X
पॉप गायिका मडोना
पॉप गायिका मडोना

पॉप स्टार मडोना अपना नया एलबम साल 2015 में जारी करने जा रही हैं. बिलबोर्ड पत्रिका की खबर के अनुसार, ‘मैटीरियल गर्ल’ की गायिका फिलहाल स्टूडियो में इस एलबम की तैयारी कर रही हैं और इसे वह अगले साल जारी करेंगी. यह 56 वर्षीय मडोना का 13वां एलबम होगा.

Advertisement

मडोना के मैनेजर गुई ओसियारी ने कहा, ‘वह डिप्लो के साथ अभी स्टूडियो में काम कर रही हैं. उनकी खासियत यह है कि वह अपने काम का पूरा आनंद लेती हैं.’ प्रोड्यूसर डाय डिप्लो ने कुछ समय पहले कहा था कि वह और मडोना कम से कम तीन बेहतरीन गाने तैयार कर चुके हैं और इनमें से एक तो लाजवाब है.

मडोना ने यह भी संकेत दिया था कि उनके नए एलबम में संगीतकार टोबी गैड और एविसी का भी योगदान रहेगा.

Advertisement
Advertisement