scorecardresearch
 

पॉप सिंगर मेडोना के नए एलबम ‘रेबेल हार्ट’ के रिकॉर्ड किए गए गाने लीक

एक म्‍यूजिक वेबसाइट की खबर के मुताबिक पॉप सिंगर मडोना के नए एलबम ‘रेबेल हार्ट’ के रिकॉर्ड किए गए गाने इंटरनेट पर लीक हो गए हैं.

Advertisement
X
madonna
madonna

एक म्‍यूजिक वेबसाइट की खबर के मुताबिक पॉप सिंगर मडोना के नए एलबम ‘रेबेल हार्ट’ के रिकॉर्ड किए गए गाने इंटरनेट पर लीक हो गए हैं. यह गाने मंगलवार 23 दिसंबर की रात को लीक हुए. मडोना ने इंस्टाग्राम पर इन गानों के लीक होने का दुख जाहिर किया है.

Advertisement

इंटरनेट पर यह सभी गाने काफी हिट हो रहे हैं. इनमें ‘वेनी विदी विसी’, ‘ब्यूटीफुल स्कार्स’, ‘फ्रीडम’, ‘गॉड इज लव’, ‘होल्ड टाइट’, ‘बेस्ट नाइट’ और ‘बैक दैट अप’ डू इट है.

अपनी एलबम के कवर को शेयर करते हुए मडोना ने लिखा है, ‘रियल रेबेल अपने बारे में सोचते हैं. रियल रेबेल कला का सम्मान करते हैं. रियल रेबेल दिल से क्रांतिकारी होते हैं. इस 56 साल की पॉप स्‍टार ने मंगलवार को अपने एलबम के नाम ‘रेबेल हार्ट’ के करवाए टैटू वाली तस्‍वीर को भी इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement