scorecardresearch
 

अली बने ऑस्कर विनर पहले मुस्लिम एक्टर, 5 दिन में दूसरी बड़ी खुशखबरी

ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले महर्रशेला पहले मुस्लिम बने हैं. इससे पहले अली बाफ्टा और गोल्डन अवॉर्ड में भी नॉमिनेट हो चुके हैं. जानिये महर्रशेला अली से जुड़ी कुछ खास बातें...

Advertisement
X
महर्रशेला अली को मिला ऑस्कर...
महर्रशेला अली को मिला ऑस्कर...

Advertisement

89वें अकेडमी अवॉर्ड्स में अमेरिकी अभिनेता महर्रशेला अली को फिल्म मूनलाइट के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला. ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले महर्रशेला पहले मुस्लिम एक्टर बने हैं. इससे पहले अली बाफ्टा और गोल्डन अवॉर्ड में भी नॉमिनेट हो चुके हैं. जानिये महर्रशेला अली से जुड़ी कुछ खास बातें...

1. 43 वर्षीय महर्रशेला अली ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में टीवी सीरीज 'क्रॉसिंग जॉर्डन' से की.

2. अली को पहली बड़ी सफलता 'द 4400' में उनके रोल 'रिचर्ड टॉयलर' के किरदार से मिली.

3. हॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म मेकिंग रेव्यूलेशन थी, यह फिल्म 2003 में आई थी.

4. 2008 में आई 'द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन' उनकी पहली बड़ी सफल फिल्म थी.

5. 'नेटफ्लिक्स' की 'हाउस ऑफ कार्ड्स' में 'रेमी डेंटन' का किरदार उनके प्रसिद्ध किरदारों में से एक है.

Advertisement

6. मूनलाइट के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीतने के साथ ही वह ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम बने.

7. महर्रशेला अली की शादी अमेत्स सामी-करीम से हुई. वह 22 फरवरी को ही बेटी के पिता बने हैं.

8. इससे पहले 'मूनलाइट' के लिए ही वह 'बाफ्टा' और 'गोल्डन अवॉर्ड' में भी नॉमिनेट हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement