scorecardresearch
 

लैटिन सिंगर कैथरीन ने मैनेजर पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया

लैटिन पॉप स्टार कैथरीन अलेक्जैंडर ने अपने मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. हाल ही में अपने गाने ‘पुट इट इन ए किस’ से सबसे फेमस सिंगर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंचने वाली कैथरीन ने अपने मैनेजर पर रेप और गुदा मैथुन के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
कैथरीन अलेक्जैंडर
कैथरीन अलेक्जैंडर

लैटिन पॉप स्टार कैथरीन अलेक्जैंडर ने अपने मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. हाल ही में अपने गाने ‘पुट इट इन ए किस’ से सबसे फेमस सिंगर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंचने वाली कैथरीन ने अपने मैनेजर पर रेप और गुदा मैथुन के आरोप लगाए हैं.

Advertisement

कैथरीन दो साल पहले तक एक स्कूल में टीचर थीं. इसी दौरान वह जीजस सालास से मिली थीं, जो रिकॉर्ड और मैनेजमेंट कंपनी का मालिक है. उसने कैथरीन को मशहूर बनाने का वादा कर उसके साथ अनुबंध किया था.

वेबसाइट 'tmz.com' के अनुसार, कैथरीन ने अपनी याचिका में कहा है कि पहले उनके बीच मधुर संबंध थे, लेकिन जल्द ही यह रिश्ता कड़वाहट में बदल गया‌. उन्होंने कहा कि जीजस उनकी पूरी कमाई हड़प लेता था और उन पर प्रतिबंध भी लगाता था.

कैथरीन ने आरोप लगाया कि नया अनुबंध करने से मना करने पर जीजस और उनमें विवाद हो गया और जीजस ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया, जबकि वो बीमार थीं.

कैथरीन ने यह भी आरोप लगाया कि जीजस ने उन्हें और उनके परिवार को गोली मारने की भी धमकी दी. कैथरीन द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद जीजस को उनसे 500 यार्ड की दूरी बनाए रखने का आदेश दिया गया है. इधर, जीजस के वकील ने कैथरीन के आरोपों को गलत बताया है.

Advertisement
Advertisement