scorecardresearch
 

52 साल के एक्टर का हुआ एक्सीडेंट, टूटीं 30 से ज्यादा हड्डियां, पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

हॉलीवुड स्टार जेरेमी रेनर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने बताया कि स्नो प्लोइंग के दौरान हुए एक्सीडेंट में उनकी 30 से ज्यादा हड्डियां टूट गई थीं. ये सुनकर उनके तमाम फैंस परेशान हो गए हैं.

Advertisement
X
जेरेमी रेनर
जेरेमी रेनर

Jeremy Renner Accident: हॉलीवुड स्टार जेरेमी रेनर कुछ समय पहले एक बड़े हादसे के शिकार हो गए. जेरेमी का एक्सीडेंट हो गया था. स्नो प्लोइंग के दौरान एक्सीडेंट में वो गंभीर रूप से घायल हुए थे. उन्हें काफी चौटें आई थीं. जेरेमी रेनर ने अब अपना हेल्थ अपडेट फैंस संग शेयर किया है. 

Advertisement

जेरेमी रेनर हुए हादसे का शिकार

जेरेमी रेनर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने बताया कि स्नो प्लोइंग के दौरान हुए एक्सीडेंट में उनकी 30 से ज्यादा हड्डियां टूट गई थीं. ये सुनकर उनके तमाम फैंस परेशान हो गए हैं.

जेरेमी रेनर 52 साल के हैं. इस महीने की शुरुआत में ही उनका एक्सीडेंट हुआ था. जेरेमी अपनी पोस्ट में बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. वो किसी की मदद से स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. जेरेमी रेनर ने पोस्ट में अपनी कंडीशन भी बताई. उन्होंने लिखा कि नए साल में मॉर्निंग वर्कआउट और रेजोल्यूशन सब बदल गए हैं. उन्होंने सभी लोगों के मैसेजेस और गुड विशेज के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.

जेरेमी रेनर की टूटीं इतनी हड्डियां

जेरेमी रेनर ने पोस्ट में बताया कि एक्सीडेंट में उनकी 30 से ज्यादा हड्डियां टूटी हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा- ये 30 से अधिक टूटी हड्डियां ठीक हो जाएंगी, मजबूत हो जाएंगी, ठीक वैसे ही जैसे परिवार और दोस्तों के साथ प्यार और बंधन गहरा होता है. आप सभी का प्यार और आशीर्वाद 🙏❤️🙏. 

Advertisement

बता दें कि जेरेमी रेनर का एक्सीडेंट नए साल के दिन उनके घर के पास हुआ था. एक्सीडेंट के बाद से ही वो 2 हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. उनका इलाज चल रहा था. बीते बुधवार को ही वो हॉस्पिटल से घर लौटे हैं. जेरेमी रेनर की पोस्ट सामने आते ही फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. हम भी हॉलीवुड स्टार जेरेमी रेनर के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement