scorecardresearch
 

एक्टर मैथ्यू प्र‍िचार्ड ने हॉलीवुड एक्टर के जूते पर कर दिया पेशाब!

फिल्म 'डर्टी सनचेज' के स्टार मैथ्यू प्रिचार्ड ने प्लेन में सफर के दौरान पहले तो न्यूड हो गए और फिर हॉलीवुड एक्टर डोल्फ लंडग्रेन के जुते पर पेशाब कर दिया.

Advertisement
X
Mathew Prtichard
Mathew Prtichard

फिल्म 'डर्टी सनचेज' के स्टार मैथ्यू प्रिचार्ड ने प्लेन में सफर के दौरान पहले तो न्यूड हो गए और फिर हॉलीवुड एक्टर डोल्फ लंडग्रेन के जूते पर पेशाब कर दिया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, मैथ्यू ने फ्लाइट पर अचानक न्यूड होकर दौड़ना शुरू कर दिया और फिर एक्टर डोल्फ के पांव पर पेशाब कर दिया.' मैथ्यू ने इस हरकत के दौरान सिर्फ सफेद रंग के मोजे पहने हुए थे और बेसबॉल टॉपी लगाई हुई थी. वह शराब के नशे में इतने धुत थे कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि वह क्या कर रहे हैं.

'रॉकी 4' के स्टार एक्टर डोल्फ,  प्रिचार्ड के इस व्यवहार से काफी निराश हुए लेकिन बाद में उन्होंने प्रिचार्ड को माफ कर दिया.

Advertisement
Advertisement