scorecardresearch
 

'आइस बकेट चैलेंज' में मैट डैमन टॉयलेट वॉटर से नहाए

कई हॉलीवुड हस्तियों के बाद अब मशहूर एक्‍टर मैट डैमन ने भी 'आइस बकेट चैलेंज' को अंजाम दिया है, लेकिन जरा हट के. मैट डैमन ने यूट्यूब पर आइस बकेट चैलेंज करते हुए अपनी वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड की है.

Advertisement
X
एक्‍टर मैट डैमन
एक्‍टर मैट डैमन

कई हॉलीवुड हस्तियों के बाद अब मशहूर एक्‍टर मैट डैमन ने भी 'आइस बकेट चैलेंज' को अंजाम दिया है, लेकिन जरा हट के. मैट डैमन ने आइस बकेट चैलेंज करते हुए अपनी वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड की है.

Advertisement

इस व‍ीडियो में डैमन अपने सर पर टॉयलेट वॉटर में आइस क्‍यूब डालकर भरी बाल्‍टी अपने सिर पर उड़ेलते नजर आ रहे हैं.

फेमस एक्‍टर मैट डैमन , जो कि अपनी Water.org नाम की संस्‍था के जरिए दुनिया के कई प्रगतिशील देशों में साफ पानी पहुंचाने की कोशिश में काम करते है, ने इसलिए अपने सिर पर साफ पानी से भरी बाल्‍टी नहीं उड़ेली.

मैट डैमन ने कहा कि इस तरह का चैलेंज मेरे लिए दिक्‍कत खड़ी कर सकता है, सिर्फ इसलिए नहीं कि यहां कैलिफोर्नियां में सूखा पड़ा है, बल्कि इसलिए भी क्‍योंकि मैं Water.org के साथ जुड़ा हूं और हमारा एक सपना है कि एक ऐसा दिन आए जहां हर किसी को साफ पानी मिले. क्‍योंकि अभी भी दुनिया में लगभग 800 मीलियन लोग ऐसे हैं जिन्‍हें पीने के लिए साफ पानी नहीं मिलता.

Advertisement

इसके अलावा मैड डैमन ने 'आइस बकेट चैलेंज' के लिए अपने फेवरेट एक्‍टर जॉर्ज क्‍लूनी, फेवरेट म्‍यूजिशियन बोनो और अमेरिकन फुटबॉलर टॉम ब्रेडी का नाम नोमिनेट किया है.

Advertisement
Advertisement