scorecardresearch
 

84 साल की उम्र में रूपर्ट मर्डोक ने मॉडल जेरी हॉल से रचाई चौथी शादी

84 साल के रूपर्ट मर्डोक ने 59 वर्षीय सुपरमॉडल जेरी हॉल से चौथी शादी की है. इस विवाह का जश्न लंदन के फ्लीट स्ट्रीट स्थित सेंट ब्राइड्स चर्च में मनाया जाएगा.

Advertisement
X
रूपर्ट मर्डोक और उनकी पत्नी जेरी हॉल
रूपर्ट मर्डोक और उनकी पत्नी जेरी हॉल

Advertisement

मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने लंदन में मॉडल और एक्ट्रेस जेरी हॉल से शादी रचा ली. 59 वर्षीय सुपरमॉडल जेरी हॉल से यह उनकी चौथी शादी है. 84 साल के मर्डोक ने जनवरी में लॉस एंजेलिस में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह के दौरान सगाई का ऐलान किया था.

मर्डोक ने 2013 में अपनी तीसरी पत्नी वेंडी डेंग को तलाक दे दिया था. डेंग चीन में स्टार टीवी की पूर्व कार्यकारी अधिकारी थीं. रूपर्ट मर्डोक लंदन के फ्लीट स्ट्रीट स्थित सेंट ब्राइड्स चर्च में अपने विवाह का जश्न मनाएंगे. पूरे क्षेत्र में ब्रिटेन के बड़े प्रकाशकों के कार्यालय होने के कारण इस चर्च को पत्रकारों का चर्च कहा जाता है.

बता दें कि 84 वर्षीय मर्डोक का चौथा जबकि एक्ट्रेस जेरी हॉल की यह दूसरी शादी है. रूपर्ट मर्डोक वैश्विक संस्थान ‘न्यूज कॉर्प’ के प्रमुख और ब्रिटेन में ‘द टाइम्स’ और ‘द सन’ के प्रकाशक हैं.

Advertisement
Advertisement