स्टार कपल मेगन फॉक्स और मशीन गन कैली (Megan Fox and Machine Gun Kelly) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मंगलवार को मेगन फॉक्स ने एक इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासा किया है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है. मेगन ने बताया कि उन्होंने और उनके मंगेतर मशीन गन कैली ने एक दूसरे का खून पिया है.
मेगन फॉक्स का सनसनीखेज खुलासा
जनवरी में मेगन फॉक्स और मशीन गन कैली की सगाई हुई थी. तब कपल ने अपनी vampiric हैबिट का जिक्र किया था. इसी संदर्भ में मेगन ने अब बड़ा खुलासा किया है. मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मेगन फोक्स ने कहा- मेरे ख्याल से अगर मैं कहूं कि एक दूसरे का खून पिया तो लोगों को ये मिसलीड करेगा. लोग हमें goblets की तरह इमेजिन करेंगे. हम गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह हैं जिन्होंने एक दूसरे का खून पिया. ये बस कुछ बूंदे ही थीं. लेकिन हां, हमने रस्मों की वजह से एक दूसरे के खून को पिया.
मेगन फॉक्स आगे कहती हैं- रस्मों को लेकर मैं काफी ज्यादा कंट्रोल्ड हूं. मैं टैरो कार्ड पढ़ती हूं. मैं एस्ट्रोलॉजी में भी हूं. मैं इन सभी मैटाफिजीकल प्रैक्टिस और मैडिटेशन को करती हूं. न्यू मून और फुल मून के दौरान भी मैं रिचुअल्स करती हूं. जब भी मैं ये करती हूं. ये एक रास्ता होता है जिसका किसी वजह से इस्तेमाल होता है. ये कंट्रोल्ड है जहां पर हमने कहा कि चलो खून की कुछ बूंदें लेते हैं और इसे पीते हैं. मशीन गन कैली थोड़ा haphazard है जहां वो टूटे ग्लास से अपने सीने को चीरे और मुझे कहे कि मेरी आत्मा ले लो.
जन्म के 5 दिन बाद हुआ Debina Bonnerjee की बेटी को जॉनडिस, बोलीं- दर्द में थी और...
मेगन फॉक्स और मशीन गन कैली जाने माने सेलिब्रिटी कपल हैं. सोशल मीडिया पर वे फैंस के बीच छाए रहते हैं. कपल अपनी इंस्टा पर साथ में तस्वीरें भी शेयर करता है. मशीन गल कैली और मेगन फॉक्स की ये 'खूनी' खुलासा लोगों को हैरान कर रहा है. वैसे इनके इस 'खूनी' खुलासे पर आपका क्या कहना है, हमें जरूर बताएं.