अभिनेत्री मेगान फॉक्स का कहना है कि दूध से बने पदार्थों से परहेज वजन घटाने में मददगार होता है.
26 वर्षीय फॉक्स ने सितंबर में अपने बेटे नोआ को जन्म देने के बाद फिर से अपनी छरहरी काया पा ली है. इसका श्रेय वह दूध से बने पदार्थो से परहेज को देती हैं.
वेबसाइट 'होलीस्कूप डॉट कॉम' के मुताबिक फॉक्स ने कहा, 'मैं दूध से बने पदार्थों का सेवन नहीं करती, यह मेरा सबसे बड़ा राज है. यह आपके हार्मोन के लिए हानिकारक होता है और यह आपके लिए सही नहीं है. अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो इसे खाइए. अगर नहीं तो इससे तौबा कीजिए.'