हॉलीवुड एक्ट्रेस मेलानी ग्रिफिथ पर उनकी बेटी डकोटा जॉनसन ने फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' देखने पर रोक लगा दी है. वेबसाइट femalefirst.co.uk के अनुसार, 56 बर्ष की मेलानी कहती हैं कि उस कामोत्तेजक फिल्म को देखने की संभावना नहीं है, जिसमें उनकी 24 वर्षीया बेटी डकोटा ने अभिनय किया है.
मेलानी ने कहा, 'मैंने 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' नहीं देखी है. मुझे नहीं लगता कि मैं इसे देखने वाली हूं. डकोटा की प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी, 'आप लोग नहीं आ सकते. किसी भी तरह नहीं. इसलिए हम नहीं जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'वे जब साधारण दृश्यों की शूटिंग कर रहे थे, तो मैं कुछ दिनों के लिए उसे देखने गई थी.'