scorecardresearch
 

Mia Khalifa का हुआ ब्रेकअप! टिकटॉक पर पोस्ट किया अजीब वीडियो, कन्फ्यूज हुए फैंस

मिया और उनके बॉयफ्रेंड ने एक दूसरे को पिछले साल नवंबर से ही डेट करना शुरू किया था. दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चलता ही दिखाई दे रहा था. लेकिन अब लगने लगा है कि दोनों के रास्ते जुदा हो गए हैं. मिया खलीफा ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिससे फैंस हैरानी में पड़ गए हैं.

Advertisement
X
मिया खलीफा
मिया खलीफा

पोर्न इंडस्ट्री में पहचान बन चुकीं मिया खलीफा (Mia Khalifa) अब एक हाउस होल्ड नेम बन चुकी हैं. सोशल मीडिया सेनसेशन मिया अकसर ही कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती हैं, जिससे वो सुर्खियों में आ ही जाती हैं. मिया खलीफा ट्विटर के साथ-साथ टिकटॉक पर भी काफी कुछ पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में मिया खलीफा ने एक ऐसा टेक्सट शेयर किया जिसे देख उनके फैंस चकरा गए हैं. फैंस को लग रहा है कि मिया का अपने बॉयफ्रेंड Puerto Rican के सिंगर Jhay Cortez से ब्रेकअप हो गया है.

Advertisement

बॉयफ्रेंड से अलग हुईं मिया
मिया और उनके बॉयफ्रेंड ने एक दूसरे को पिछले साल नवंबर से ही डेट करना शुरू किया था. दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चलता ही दिखाई दे रहा था. मजे की बात ये रही कि, मिया अपने सिंगर बॉयफ्रेंड को लेकर काफी एक्साइटेड भी दिखाई देती थीं. एक्स-पोर्न स्टार अकसर ही उनके साथ अपनी फोटोज को शेयर करती रहती थीं. लेकिन अब लगने लगा है कि दोनों के रास्ते जुदा हो गए हैं. 

एडल्ट फिल्मों की लेबनॉन एक्ट्रेस ने टिकटॉक पर एक अजीब सा मैसेज शेयर किया है. जिसे देख हर कोई हैरान है कि आखिर हुआ क्या है. क्या मिया उस पोस्ट के जरिए हिंट दे रही थीं कि वो अब अपने बॉयफ्रेंड से अलग हो चुकी हैं. मिया के पोस्ट से फैंस को लग रहा है कि या तो वो अलग हो गए हैं या फिर उनके बीच कोई तनाव चल रहा है. मिया ने पोस्ट में लिखा- ''जब आप भावनात्मक रूप से पूरे रिश्ते को परिपक्व कर चुके होते हैं, लेकिन आप किसी और के बड़े बेटे को पालने के लिए अपने अंदर की जंग से नहीं बच पाते हैं.''

Advertisement
मिया खलीफा

मिया ने किया फैंस को कन्फ्यूज

मिया ने ये टेक्सट अपनी ही एक उदास सी फोटो पर लिख कर शेयर किया है. मिया की टिकटॉक पर पोस्ट की इस वीडियो पर जल्द ही 95 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए. फोटो में मुट्ठी बांधे शीशे में देखते हुए मिया को देखा जा सकता है. इसके बाद मिया ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने डिस्क्लेमर दिया कि ये हाथ हथियार के तौर पर सिर्फ प्रेयर करने के लिए उठते हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो मिया का ये पूरा मैसेज एक जोक की तरह ही था, लेकिन फैंस अब भी कन्फ्यूज हैं कि मिया आखिर क्या कहना चाहती हैं. उनका उनके सिंगर बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ है या नहीं. क्योंकि मिया ने उसके बाद कई ऐसे ट्वीट किए जिनसे फिर से लोग चकरा गए. मिया ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था तुम्हारा टूथब्रश मैं अपनी जूलरी साफ करने के लिए यूज कर रही हूं. 

अब मिया क्या कहना चाहती हैं, क्या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल उनके फैंस उनकी भलाई चाहते हुए दुआ ही कर रहे हैं कि मिया बस खुश रहें.

 

Advertisement
Advertisement