scorecardresearch
 

किसान आंदोलन पर प्र‍ियंका चोपड़ा की चुप्पी, मिया खलीफा ने कहा- 'क्या मिसेज जोनस कुछ बोलेंगी'

मिया खलीफा ने ट्वीट कर मिसेज जोनस यानी प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस की खामोशी पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा- 'क्या मिसेज जोनस इस मामले पर कुछ बोलेंगी? मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं'.

Advertisement
X
म‍ि‍या खलीफा-प्र‍ियंका चोपड़ा
म‍ि‍या खलीफा-प्र‍ियंका चोपड़ा

देश में चल रहे किसान आंदोलन पर अब अंतराष्ट्रीय रूप से प्रत‍िक्र‍ियाएं आने लगी हैं. दुन‍ियाभर के सेलेब्स किसान आंदोलन पर अपना समर्थन और विरोध दोनों सोशल मीड‍िया के जर‍िए जता रहे हैं. अंतराष्ट्रीय पॉप-सिंगर रिहाना के बाद एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने भी किसान आंदोलन के प्रति अपना समर्थन दिखाया था. वे लगातार इस मुद्दे पर ट्वीट करती आ रही हैं. अब मिया ने किसानों की इस लड़ाई में प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस की चुप्पी पर सवाल उठाया है. 

Advertisement

मिया खलीफा ने ट्वीट कर मिसेज जोनस यानी प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस की खामोशी पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा- 'क्या मिसेज जोनस इस मामले पर कुछ बोलेंगी? मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं. जिस तरह से बेरूत तबाही में शकीरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी, ये मुझे बिल्कुल वैसा ही लग रहा है. चुप्पी'. 

प्र‍ियंका ने क‍िसान आंदोलन पर कब और क्या ट्वीट क‍िया था? 

मालूम हो कि प्र‍ियंका चोपड़ा ने दिसंबर में किसान आंदोलन के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाई थी. उन्होंने दिलजीत दोसांझ के ट्वीट को रीट्व‍ीट कर लिखा था- 'हमारे किसान भारत के अन्न सिपाही हैं. उनके डर को समाधान करना होगा. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. एक संपन्न लोकतंत्र हमें यह सुन‍िश्च‍ित करना होगा कि यह आपदा जल्द से जल्द खत्म हो.' लेक‍िन इस ट्वीट के बाद प्र‍ियंका ने अब तक किसान आंदोलन पर अपनी अन्य कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. 

Advertisement

कंगना ने प्र‍ियंका-द‍िलजीत पर कसा था तंज 

मिया खलीफा से पहले कंगना रनौत ने भी प्र‍ियंका और दिलजीत पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि प्र‍ियंका और दिलजीत, किसानों को भड़का कर गायब हो गए हैं. गौरतलब है कि मिया खलीफा पिछले कुछ दिनों से किसान आंदोलन को जमकर सपोर्ट कर रही हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर सबसे पहले दिल्ली में इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर ट्वीट किया था. कुछ लोगों ने उन्हें पैसे देकर इस प्रोपेगेंडा में शामिल होने के आरोप भी लगाए, पर मिया ने भी हर बार ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. 


 

Advertisement
Advertisement