पॉप स्टार माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन ने दावा किया है कि उनके पिता की मौत स्वाभाविक नहीं थी बल्कि गहरी साजिश का नतीजा थी. पेरिस ने ये बात पत्रिका रोलिंग स्टोन को दिए एक इंटरव्यू में कही. गौरतलब है कि माइकल जैक्सन की मौत 2009 में हुई थी और इसकी वजह पेनकिलर दवाओं का ओवरडोज बताया गया है.
पेरिस जैक्सन ने इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता की मौत का मामला इतना सीधा नहीं है. वो अक्सर कहा करते थे कि उनके पीछे कुछ लोग हैं. वो ये भी कहा करते थे कि ये लोग उन्हें एक दिन मार डालेंगे.
जब पेरिस से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने पिता की मौत के पीछे हत्या की साजिश की आशंका है तो उन्होंने हां में जवाब दिया और कहा कि सारी चीजें इसी ओर इशारा करती हैं. ये साजिश की कहानी की तरह है लेकिन परिवार के लोग और फैंस इसे जानते हैं.
पेरिस का किसी भी मीडिया समूह को दिया गया इतना गहराई से ये पहला इंटरव्यू है जिसमें उन्होंने न सिर्फ अपने पिता के दर्द के बारे में सनसनीखेज खुलासे किए बल्कि अपने नशे की लत और डिप्रेशन के दिनों के बारे में भी खुलकर बात की.