scorecardresearch
 

माइकल जैक्सन की बेटी ने पैपराजी की वजह से झेला ट्रॉमा, लेनी पड़ी थेरेपी

पॉप स्टार माइकल जैक्सन की बेटी पैरिस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह पैपराजी की वजह से उन्हें मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा था. इस टॉक शो में पैरिस अपनी सेक्सुअलिटी और फैमिली बॉन्डिंग पर भी बातचीत करती हैं.

Advertisement
X
पैरिस जैक्सन
पैरिस जैक्सन

वर्ल्ड के पॉप स्टार माइकल जैक्सन की पॉप्युलैरिटी कहीं न कहीं उनके बच्चों के लिए नाइटमेयर बन गई थी. हमेशा मीडिया व पैपराजी से घिरे रहने वाले माइकल के बच्चें भी इस चकाचौंध से खुद को दूर नहीं रख पाए. नतीजतन उनके लिए यह ट्रॉमा बन गया. हाल ही में माइकल जैक्सन की बेटी पैरिस ने इस पर खुलकर बातचीत की है. 

Advertisement

रेड टेबल टॉक में इंटरव्यू के दौरान पैरिस ने बताया कि किस तरह बचपन में वे पैपराजी की वजह से एंजायटी और मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही थीं. मीडिया की चकाचौंध पर हो रहे डिबेट में हिस्सा लेने पहुंची पैरिस बताती हैं, 'बचपन में अनगिनत पैपराजी को अपनी ओर आता देख और तस्वीरें लेता देख मैं सहम जाया करती थी. इस वजह से मैं एक लंबे समय तक एंजायटी का शिकार रही. कभी-कभी तो मुझे अकेले में भी कैमरा क्लिक करने की आवाज सुनाई पड़ती थी. इससे निकलने के लिए मैंने थेरेपी का भी सहारा लिया और कई डॉक्टर्स से भी मिली.' एक समय में पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) से गुजर रहीं पैरिस अब इन सबसे निकल चुकी हैं.

शतरंज के बादशाह विश्वनाथन आनंद की बायोपिक करेंगे आमिर खान?

 

मान्यता दत्त ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, फैंस ने पूछा- क्या संजू बाबा ने किया मोटिवेट?

Advertisement

अपनी सेक्सुअलिटी पर कही यह बात

पैरिस जैक्सन अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर ओपन रही हैं. वे बाइसेक्सुअल हैं. उन्होंने अपनी लाइफ में लड़के और लड़कियों दोनों को ही डेट किया है. इस टॉक में जैक्सन बताती हैं कि अभी उनके परिवार में उनकी सेक्सुअलिटी को लेकर तनाव है. हालांकि उनका झुकाव केवल अपने भाईयों प्रिंस, प्रिंस माइकल2 और एक अरसे से फैमिली फ्रेंड ओमर भाटी की ओर ही है. ये तीनों ही सपोर्टिव रहे हैं. वे अपनी बहन से कनेक्ट करने के मकसद से हाई स्कूल के दौरान एलजीबीटीक्यू क्लब से भी जुड़ गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement