दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के पुराने घर नेवरलैंड रांच की बिक्री होने जा रही है. 'वाल स्ट्रीट जर्नल' के मुताबिक, सिकेमोर वली रांच के नाम से मशहूर 2,700 एकड़ में बने इस घर की कीमत 10 करोड़ डॉलर है.
माइकल जैक्सन के घर से चिड़ियाघर के जानवरों को हटा दिया गया है, लेकिन फ्लावर क्लोक और ट्रेन स्टेशन अभी भी हैं. सांता बारबारा से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित लॉस ओलिवोस में बने इस घर में 6 बेडरूम हैं, 12,000 वर्गफुट के घर और दो गेस्ट हाउस समेत 22 भवन हैं.
जैक्सन ने 1987 में यह घर 1.95 करोड़ डॉलर में खरीदा था. इसमें 50 सीटों वाला फिल्म थिएटर भी है. यह घर जैक्सन के खिलाफ लगे बाल यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद जांच के घेरे में आ गया था.
इनपुट: IANS