scorecardresearch
 

बिकने जा रहा है मोइकल जैक्सन का आलिशान घर

दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के पुराने घर नेवरलैंड रांच की बिक्री होने जा रही है. 'वाल स्ट्रीट जर्नल' के मुताबिक, सिकेमोर वली रांच के नाम से मशहूर 2,700 एकड़ में बने इस घर की कीमत 10 करोड़ डॉलर है.

Advertisement
X
Michael Jackson
Michael Jackson

दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के पुराने घर नेवरलैंड रांच की बिक्री होने जा रही है. 'वाल स्ट्रीट जर्नल' के मुताबिक, सिकेमोर वली रांच के नाम से मशहूर 2,700 एकड़ में बने इस घर की कीमत 10 करोड़ डॉलर है.

Advertisement

 माइकल जैक्सन के घर से चिड़ियाघर के जानवरों को हटा दिया गया है, लेकिन फ्लावर क्लोक और ट्रेन स्टेशन अभी भी हैं. सांता बारबारा से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित लॉस ओलिवोस में बने इस घर में 6 बेडरूम हैं, 12,000 वर्गफुट के घर और दो गेस्ट हाउस समेत 22 भवन हैं.

जैक्सन ने 1987 में यह घर 1.95 करोड़ डॉलर में खरीदा था. इसमें 50 सीटों वाला फिल्म थिएटर भी है. यह घर जैक्सन के खिलाफ लगे बाल यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद जांच के घेरे में आ गया था.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement