scorecardresearch
 

माइकल जैक्सन की बहन जेनेट जैक्सन ने कबूला इस्लाम

माइकल जैक्सन की छोटी बहन सिंगर जेनेट जैक्सन अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं. खबर है कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया है.

Advertisement
X
जेनेट जैक्सन
जेनेट जैक्सन

Advertisement

रिपोर्ट्स की माने तो जानी-मानी गायिका और माइकल जैक्सन की छोटी बहन जेनेट जैक्सन ने इस्लाम धर्म अपना लिया है.

कहा जा रहा है कि लंदन के  बिजनेसमैन विसाम-अल-माना से शादी करने के बाद जेनेट ने यह कदम उठाया है. 50 साल की जेनेट प्रेग्नेंट हैं. जैनेट को इस्लामिक स्टाइल के कपड़ों में देखा गया है.

द सन के मुताबिक, 'जब जेनेट मिडिल-ईस्ट में विसाम के परिवार से मिलने जाती हैं तो वो बिल्कुल मेकअप नहीं करतीं और मुस्लिम ट्रेडिशनल कपड़े पहनती हैं. उन्हें लगता है कि नए धर्म के साथ उन्हें नया घर मिल गया है. इस्लाम धर्म के बारे में उन्होंने खूब पढ़ा भी है.'

 

विसाम ने यूके में अपनी पढ़ाई की है. उसके बाद वो वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी पढ़ने चले गए थे. वहां से आने के बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स से मास्टर्स डिग्री ली. जेनेट और विसाम की शादी 2012 में हुई थी.

Advertisement
Advertisement