योगा भारत के साथ-साथ ही दुनिया भर में मशहूर है. आपने इंटरनेट पर न्यूड योगा के बारें में पढ़ा-सुना होगा. लगता है अमेरिकी एक्ट्रेस मिशेल रोड्रिग्स को भी अब योगा रास आने लगा है, तभी तो उन्होंने समुद्र किनारे न्यूड योगा की अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पा डाली है.
35 वर्षीय मिशेल ने योगा करती अपनी ये हॉट पिक इंस्टाग्राम में पोस्ट की हैं. इन पिक में मिशेल की पूरी नंगी पीठ नजर आ रही है और उनके बाल पूरे तरह से खुले हुए हैं. मिशल इन पिक में हरी घास में बैठकर ध्यानमग्न नजर आ रही हैं.
खूबसूरत समुद्र के किनारे ध्यानमग्न बैठी मिशेल सूरज की किरणों के तले बैठकर प्रकृति का सुख भोग रही हैं. मिशेल बताती हैं कि दुनिया की किचकिच से दूर वो शांत, सुंदर और सुकूनभरी जगह में ध्यानमग्न हैं.
मिशेल हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस की सिरीज में अपने जोरदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. 12 जुलाई 1978 को जन्मी मिशेल को पांच बार स्कूल से निकाला जा चुका है.