हॉलीवुड अभिनेता मिला कुनीज और एस्टन कुचर रोम में छुट्टी के दौरान रोमांस कर रहे हैं और हाल ही में इन्हें एक साथ भोजन करके बाहर निकलते हुए देखा गया.
कुचर जहां इटली की राजधानी में रुके हुये हैं वहीं 29 वर्षीय कुनीज लैम नीसोन और जेम्स फ्रेंको के साथ ‘द थर्ड मैन’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को इन दोनों को एक साथ खाना खाकर बाहर निकलते हुए देखा गया. एक सूत्र ने बताया कि वे दोनों वास्तव में गंभीर हैं. कुचर पिछले वर्ष नवंबर में अपनी पत्नी डेमी मूर से अलग हो गये थे.