scorecardresearch
 

न्यूयॉर्कः माइली ने दोस्तों के साथ मिलकर होटल में मचाया हंगामा

पॉप स्टार माइली सायरस हमेशा अपनी ऊटपटांग हरकतों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. अब उन्होंने न्यूयॉर्क में हंगामा मचा डाला है.

Advertisement
X

पॉप स्टार माइली सायरस हमेशा अपनी ऊटपटांग हरकतों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. अब उन्होंने न्यूयॉर्क में हंगामा मचा डाला है.

Advertisement

ई-ऑनलाइन की खबर के मुताबिक ‘रेकिंग बॉल’ हिटमेकर 21 वर्षीय अभिनेत्री 2 अगस्त को ग्रीनविच होटल में अपने साथियों के साथ ठहरी थी और उनकी हरकतों से होटल प्रबंधन और अतिथियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

एक सूत्र ने कहा, ‘उन लोगों के आते ही होटल में जैसे तूफान सा आ गया. माइली और उसके साथी जोर से चिल्ला रहे थे, हंगामा कर रहे थे और होटल के कीमती फर्नीचर पर इधर-उधर गिर रहे थे.’

खबर में बताया गया कि होटल के कर्मचारियों ने जब माइली से शांत रहने को कहा तो उसने कर्मचारियों से कहा कि यह उनकी खुशकिस्मती है कि वह इस होटल में रुकी है, क्योंकि वह यहां काफी पैसा खर्च करती है.

Advertisement
Advertisement