अपने कुत्तों के लिए 99 लाख रुपये की कार खरीदने वाली अमेरिकी सिंगर माइली सायरस एक और वजह से सुर्खियों में हैं. वह एमटीवी के एक अवॉर्ड शो के प्रोमो में एक सूटकेस में बैठी नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्हें 'न के बराबर' कपड़ों में दिखाया गया है.
10 नवंबर को आने वाले इस अवॉर्ड शो में माइली परफॉर्म भी करेंगी. प्रोमो में वह गेस्ट अपीयरेंस में हैं. एम्सटर्डम में होने वाले शो को अमेरिकी सिंगर-डांसर रेडफू होस्ट करेंगे. प्रोमो में मुख्य रूप से वही नजर आ रहे हैं.
देखें तस्वीरें: इंटरनेट पर लीक हुई माइली सायरस की न्यूड फोटो
वीडियो में दिखाया गया है कि रेडफू एम्सटर्डम की फ्लाइट लेने के लिए एक एयरपोर्ट पर अपने बैग लेकर पहुंचते हैं. तलाशी के दौरान एयरपोर्ट कर्मचारी को बैग में से अजीबोगरीब चीजें मिलती हैं. फिर कर्मचारी उनसे पूछते हैं कि उनकी जेब में क्या है. रेडफू अपने कपड़े उतारने लगते हैं.
पढ़े: माइली ने कुत्तों के लिए खरीदी 99 लाख की कार
जब कर्मचारी रेडफू का दूसरा सूटकेस खोलते हैं तो उसमें माइली सायरस निकलती हैं. सूटकेस में बैठी 20 साल की माइली ने सिर्फ एक टॉप पहन रखा है.
वीडियो के आखिर में माइली अपने जाने पहचाने अंदाज में जीभ दिखाती नजर आती हैं.