'आर्ट बेसेल मियामी' में वैसे तो कई सितारे मौजूद थे, लेकिन सबकी नजरें सिर्फ और सिर्फ माइली साइरस पर थीं. 22 साल की इस सिंगर ने शरीर के ऊपरी हिस्से में 'डिस्क बॉल पेस्टीज' और लेगिंग्स के अलावा कुछ भी नहीं पहन रखा था. माइली ने सिर पर सिल्वर कलर की विग पहन रखी थी और आंखों पर नीले रंग का शैडो भी लगा रखा था.
पैट्रिक श्वार्जनेगर के साथ रोमांस को लेकर चर्चा में रहीं माइली को देखकर आर्ट बेसेल में आए सभी लोग हैरान रह गए. माइली की यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खूब शेयर हो रही हैं.