scorecardresearch
 

शादी से पहले ये सब करना चाहती ये एक्ट्रेस

माइली सायरस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो फिलहाल शादी नहीं करना चाहती, उन्होंने कहा कि शादी करने से पहले वह काफी कुछ करना चाहती हैं.

Advertisement
X
लियाम हेम्सवर्थ  के साथ माइली सायरस
लियाम हेम्सवर्थ के साथ माइली सायरस

Advertisement

मशहूर पॉप स्टार माइली साइरस अभी शादी नहीं करना चाहती हैं. हालांकि वह अपने मंगेतर लियाम हेम्सवर्थ के साथ काफी खुश हैं. दोनोंसाल 2009 से एक साथ हैं.हालांकि बीच में कई बार उनके रिश्ते में दूरियां आईं, लेकिन दोनों अब भी साथ में काफी खुश हैं. फिर भी जब माइली साइरस से पूछा गया, तो उन्होंने शादी की बात से साफ इनकार किया.

वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके को दिए इंटरव्यू में माइली ने कहा 'मैं शादी की कल्पना भी नहीं करती. मैं 24 साल की हूं. मुझे शादी करने से पहले बहुत कुछ करना है.'

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, ' मुझे नहीं पता आने वाले तीन सालों में क्या होगा, लेकिन अगर मुझे अपनी खुशी के लिए शादी करनी पड़ी, तब मैं इसके बारे में सोचूंगी. फिलहाल मुझे नहीं लगता कि मैं शादी करना चाहती हूं.

इन दिनों माइली अपने 6वें स्टूडियो एलबम यंगर नॉउ को लेकर काफी उत्साहित हैं. ये एलबम 29 सितंबर को रिलीज होने वाला है. उनका पहला स्टूडियो एलबम साल 2007 में आया था. इसका नाम था मीट माइली सायरस, ये काफी पॉपुलर हुआ था.

Advertisement

साल 2006 में डिज्नी चैनल की टेलीविजन सीरीज हाना मोन्टाना में अपने किरदार माइली स्टेवार्ट के बाद वह टीनएजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गई थीं. सायरस ने 2008 में बोल्ट नाम की फिल्म से एक्टिंग शुरू की थी. इसके साउंडट्रैक के लिए माइली ने आई थॉट आई लोस्ट यू गाना भी गाया था. इस गाने के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उन्हें नॉमिनेशन भी मिला था. इतना ही नहीं साल 2008 में 25 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ माइली फोबर्स् मैगजीन की 100 टॉप सेलिब्रिटी की लिस्ट में 35वें नंबर पर थीं.

Advertisement
Advertisement