सेलिब्रिटी अकसर किसी सनक के शिकार होते हैं. और जब बात माइली साइरस की हो, तो कुछ नए और चौंकाऊ की उम्मीद न करना नासमझी होगा. और अब खबर ये है कि माइली खुद अपने सेक्स वीडियो बना रही हैं. एक ऐसे दौर में जब फैपनिंग जैसे शब्दों के साथ सेलिब्रिटी की निजी तस्वीरें, सेक्स वीडियो वगैरह लीक किए जाते हैं.
माइली खुद ही इस काम को अंजाम दे रही हैं. वह अपने पार्टनर पैट्रिक स्वार्जनेगर के साथ सेक्स वीडियो बना रही हैं. हालांकि माइली फिलहाल एक ऐहतियात भी बरत रही हैं. वह और पैट्रिक इन वीडियोज को देखने के बाद डिलीट भी कर देते हैं.
'डेली मिरर' अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक माइली ने एक इंटरव्यू में विस्तार से अपनी सेक्स लाइफ की चर्चा की. इसमें उन्होंने कहा कि हम अपने प्यार भरे एक्ट की कई तस्वीरें उतारते हैं. वीडियो क्लिप भी बनाते हैं. हालांकि बाद में इन्हें देखने के बाद डिलीट कर देते हैं. माइली के पार्टनर पैट्रिक ने भी कहा कि यह रिश्ता बहुत जंगली, आदिम और जोश भरा है. दोनों के जोश का यह सफर यहीं नहीं थमता. खबरें हैं कि ये दोनों अपने गुप्तांगों पर एक जैसे टैटू बनवाने की भी योजना बना रहे हैं. कमाल है. अब प्यार की साखी यूं भी रची जाएगी.