scorecardresearch
 

अब एक कैंपेन के लिए टॉपलेस हुई माइली सायरस

गायिका माइली सायरस ने एक अभियान के समर्थन में एक टॉपलेस तस्वीर खिंचवाई है. वेबसाइट www.eonline.com के अनुसार, 22 वर्षीय माइली ने हाल में एक ब्लैक एंड व्हाइट टॉपलेस तस्वीर खिंचवाई.

Advertisement
X
कैंपेन के लिए ली गई माइली सायरस की टॉपलेस फोटो
कैंपेन के लिए ली गई माइली सायरस की टॉपलेस फोटो

गायिका माइली सायरस ने एक अभियान के समर्थन में एक टॉपलेस तस्वीर खिंचवाई है. वेबसाइट www.eonline.com के अनुसार, 22 वर्षीय माइली ने हाल में एक ब्लैक एंड व्हाइट टॉपलेस तस्वीर खिंचवाई.

Advertisement

माइली ने पिछले साल अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो काफी हद तक उनकी इस टॉपलेस तस्वीर से मिलती-जुलती थी.

लीना डन्हम और लिव टायलर ने भी समानता अभियान को अपना समर्थन दिया है. यह अभियान महिला उत्पीड़न एवं सेंसरशिप के खिलाफ आवाज बुलंद करता है और दुनियाभर में नारी सशक्तीकरण में मदद करता है.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement