माइली साइरस को बहाना चाहिए और जैसे ही उन्हें कोई मौका मिलता है वो टॉपलेस हो जाती हैं. फिर चाहे वो स्टेज पर हों या किसी म्यूजिक वीडियो में वो कभी भी टॉपलेस हो जाती हैं. माइली एक बार फिर टॉपलेस हुईं और इस बार उन्होंने मौका चुना अपने 22वें जन्मदिन को.
अपने 22वें जन्मदिन के मौके पर हॉलीवुड के फैक्टरी नाइटक्लब में माइली ने अपने कपड़े उतार दिए. अगर आप माइली को जानते हैं तो आप ये भी जानते होंगे कि उनके लिए इतना ही काफी नहीं है. वो अक्सर अपने प्रशंसकों को सर्प्राइज करती रहती हैं. माइली के इस एक्ट में उनके नए-नए प्यार पैट्रिक स्वार्जनेगर ने भी उनका साथ दिया. माइली के जन्मदिन के लिए नाइटक्लब को सेक्स टॉय से सजा कर रखा गया था.
अपने बैंगर्ज स्टेज शो के दौरान माइली साइरस छोटे और उत्तेजक कपड़े पहनकर स्टेज पर आती हैं तो उनके प्रशंसक पागल हो जाते हैं. माइली ने एक मैगजीन के कवर पेज के लिए भी न्यूड फोटोशूट करवाया है. मैगजीन के कवर को देखकर जहां उनके प्रशंसक खुश हैं वहीं आलोचकों को भी इसमें कोई हैरानी नहीं हैं.
माइली साइरस ने वी मैगजीन के 91वें इश्यू के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. वी ने इस इश्यू को ‘रिबेल इश्यू’ का नाम दिया था. चैनल के क्रिएटिव डायरेक्टर कार्ल लैगरफेल्ड ने माइली की ये उत्तेजक तस्वीरें ली हैं.