scorecardresearch
 

बिल्ली ने किया मशहूर पॉप सिंगर मायली सायरस का चेहरा बिगड़ा

पॉप सिंगर मायली सायरस पर एक बिल्ली ने हमला कर दिया है. इस घटना के चलते माइली सायरस को कई चोटे लगी हैं.

Advertisement
X

Advertisement

सिंगर मायली सायरस पर बिल्ली ने किया हमला, जिसके चलते उनके शरीर पर कई खरोंच के निशान आ गए.

एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, हाल ही में मायली सायरस की 'हार्लेम', 'शांति ओम बीबी', 'किकी' और 'लिलो' नाम की चार पालतू बिल्लियां हैं. एक गुस्साई बिल्ली से सामना होने के बाद, उनके चेहरे, हाथ और सिर पर कई खरोचें आईं हैं. इसके बाद सायरस ने इंस्टाग्राम पर चोट लगी अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

 

Fuuuuuuuck 😿😻😿😻😿😻

A photo posted by Miley Cyrus (@mileycyrus) on

 

fucked up by a pussy cat fuuuuuuuck 😿😻😿😻😿😻😿

A photo posted by Miley Cyrus (@mileycyrus) on


Fuuuuuuuck 😿😻😿😻😿😻

A photo posted by Miley Cyrus (@mileycyrus) on

फिलहाल, इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हमला करने वाली बिल्ली उनकी पालतू बिल्लियों में से थी या फिर किसी और बिल्ली ने माइली सायरस को अपना शिकार बनाया है.

Advertisement
Advertisement