scorecardresearch
 

माइली सायरत ने फैन्स को दिया 900 डॉलर में चूमने का अॉफर

सुर्खियों में रहने वाली माइली सायरस अपनी बेबाकी और रंगीन मिजाज के लिए जानी जाती हैं. माइली ने हाल ही में एक टूर के दौरान करीब 52 हजार रुपये में खुद को चूमने और छाती पर हाथ रखने की अॉफर दिया. माइली के साथ पल बिताने वाले के साथ तस्वीर भी खिंचाने का अॉफर भी था.

Advertisement
X
माइली सायरस फैन डेविड के साथ
माइली सायरस फैन डेविड के साथ

सुर्खियों में रहने वाली माइली सायरस अपनी बेबाकी और रंगीन मिजाज के लिए जानी जाती हैं. माइली ने हाल ही में एक टूर के दौरान करीब 52 हजार रुपये में खुद को चूमने की कोशिश और छाती पर हाथ रखने का अॉफर दिया. माइली के साथ पल बिताने वाले के साथ तस्वीर भी खिंचाने का अॉफर भी था.

Advertisement

माइली के फैन डेविड ने यह रकम खुशी-खुशी चुकाकर माइली की छाती पर हाथ रखकर तस्वीर खिचवाई. डेविड ने जो रकम माइली के इस अजीब अॉफर के लिए चुकाई थी, उसमें माइली के शो की टिकट शामिल नहीं थी. डेविड माइली के साथ बिताए पलों के बाद काफी खुश नजर आया. माइली इन दिनों वर्ल्ड टूर पर हैं और लगातार शो कर रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement