एक्टर और सिंगर माइली साइरस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक न्यूड तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में माइली बाथरूम में शॉवर लेते हुए दिख रही हैं.
तस्वीर में माइली की पूरी तरह से न्यूड बैक देखी जा सकती है. इस तस्वीर में माइली के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है. उन्होंने कैमरे की तरफ पीठ की हुई और एक हाथ बालों पर है. जबकि दूसरा हाथ उन्होंने सामने की तरफ रखा हुआ है. इस तस्वीर में एक बड़े से दिल के आकार से उनके शरीर के निचले हिस्से को ढका गया है.
24 वर्षीय माइली साइरस ने हाल ही में डिजाइनर जेरेमी स्कॉट के साथ अपने नए फैशन कोलेबोरेशन को लॉन्च किया है.