scorecardresearch
 

माइली सायरस ने होंठ पर ही बनवा डाला टैटू

पॉप स्टार माइली सायरस ने ऐसी जगह टैटू करवाया है, जहां आम तौर पर लोग नहीं करवाते. उन्होंने अपने निचले होंठ के अंदरूनी हिस्से पर 'सैड कैट' का कलरफुल टैटू बनवाया है.

Advertisement
X

पॉप स्टार माइली सायरस ने ऐसी जगह टैटू बनवाया है, जहां आम तौर पर लोग नहीं बनवाते. उन्होंने अपने निचले होंठ के अंदरूनी हिस्से पर 'सैड कैट' का कलरफुल टैटू बनवाया है.

Advertisement

21 साल की माइली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी ये तस्वीरें साझा कीं. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'सैड किटी'. दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपने नए टैटू का 'क्लोजअप' डाला है. पिछले साल माइली ने अपनी दादी का चित्र अपनी दाईं बांह पर गुदवाया था.

इसी बीच उनकी एक तस्वीर जिसमें वह एक 'संदिग्ध' सिगरेट को रोल करती नजर आ रही हैं, को सिंगर वेन कॉयन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस तस्वीर में वह ओकलाहोमा के टुल्सा में एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में बैठी एक पेपर में कुछ भरकर उसे रोल करती नजर आ रही हैं.

वेन कॉयन ने इस फोटो के साथ लिखा था, 'हां. माइली के साथ रिकॉर्डिंग कर रहा हूं. हाई ऐज फ***.'

Advertisement
Advertisement