scorecardresearch
 

बीमार फैन के लिए माइली साइरस ने भेजा मैसेज, घंटे भर बाद हो गई मौत

पॉप स्टार माइली साइरस ने सांस की तकलीफ का सामना कर रही अपनी एक फैन को बेहद इमोशनल मैसेज भेजा. माइली का मैसेज इस मरीज तक उसकी मौत से एक घंटे पहले पहुंचा.

Advertisement
X
माइली साइरस
माइली साइरस

पॉप स्टार माइली साइरस ने सांस की तकलीफ का सामना कर रही अपनी एक फैन को बेहद इमोशनल मैसेज भेजा. माइली का मैसेज इस मरीज तक उसकी मौत से एक घंटे पहले पहुंचा.

Advertisement

'हफिंगटन पोस्ट' की खबर के अनुसार, 21 साल की गायिका कुछ साल पहले कैली कैमेरिलो से मिली थीं. साइरस ने अपने वीडियो मैसेज में कहा कि वह उसके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रही हैं.

साइरस ने संदेश में कहा, 'हाय कैली, मैं माइली हूं. मैं पिछले कुछ दिनों से तुम्हारी मां से बात करती रही हूं. मैं जानती हूं कि हम कुछ साल पहले मिले थे लेकिन मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि मैं अभी भी तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रही हूं. मैं अभी भी तुम्हारे बारे में ही सोच रही हूं.'

13 जून को भेजे गए संदेश में साइरस ने कहा, 'मैं तुम्हें थोड़ा प्यार भेज रही हूं और तुम्हें बताना चाहती हूं कि तुम मेरे दिल और दिमाग में हो'.

12 साल की लड़की ने अपनी मौत से घंटे भर पहले यह वीडियो देखा. कैली ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चर्चित थी, जहां उसने प्रशंसकों और समर्थकों के साथ हर रोज के अपने अनुभव को साझा किया. इस मंच का इस्तेमाल उसने इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी किया.

Advertisement
Advertisement