scorecardresearch
 

एसएनएल कार्यक्रम के दौरान रो पड़ीं मिली साइरस

पॉप स्टार मिली साइरस ने स्टरडे नाइट लाइव कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति दी लेकिन अपने पालतू कुत्ते को याद कर उनकी आंखें छलक पड़ीं.

Advertisement
X
पॉप स्टार मिली साइरस
पॉप स्टार मिली साइरस

पॉप स्टार मिली साइरस ने स्टरडे नाइट लाइव कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति दी लेकिन अपने पालतू कुत्ते को याद कर उनकी आंखें छलक पड़ीं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह अपने पालतू कुत्ते की मौत के सदमे से अभी उबर नहीं पाई हैं. हफिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, साइरस की उपस्थिति से कई दर्शक चौंक गए लेकिन इस बार वह भड़कीले अंदाज में नजर नहीं आई.

मंच पर दूसरी प्रस्तुति के दौरान साइरस रोने लगीं. रैकिंग बॉल की सिंगर ने अपने हालिया एलबम मिली साइरस एंड हर डेड पेट्ज के दो गीतों पर प्रस्तुति दी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement