scorecardresearch
 

कंसर्ट के दौरान टेलीप्रांप्टर का इस्तेमाल करते पकड़ी गईं सिंगर मिली साइरस

सिंगर मिली साइरस खुद के ही गीतों के लिए टेलीप्रांप्टर का इस्तेमाल करते पकड़ी गईं हैं. लास वेगास में वीकेंड के दौरान साइरस के 'बांगेर्ज' टूर के दौरान यह मामला सामने आया है.

Advertisement
X
सिंगर मिली साइरस
सिंगर मिली साइरस

सिंगर मिली साइरस खुद के ही गीतों के लिए टेलीप्रांप्टर का इस्तेमाल करते पकड़ी गईं हैं. लास वेगास में वीकेंड के दौरान साइरस के 'बांगेर्ज' टूर के दौरान यह मामला सामने आया है.

Advertisement

'एस शोबिज' मैग्‍जीन के अनुसार साइरस (21) फिलहाल 60 दिनों के टूर पर हैं जो फरवरी में शुरू हुआ था. गायिका के एक निराश प्रशंसक ने कहा, 'मैं मिली के वेगास कंसर्ट में था और मैंने ये तस्वीरें खींच लीं क्योंकि मुझे यकीन नहीं था कि उन्हें समूचे कंसर्ट के दौरान अपने सभी गीतों के लिए टेलीप्रांप्टर की जरूरत थी.'

गौरतलब है कि मिली साइरस स्‍टेज पर अपने कारनामों के लिए अक्‍सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार उन्‍होंने एक फैन को चूम लिया था तो कभी मैरिजुआना पीने और सेक्‍स एक्‍ट करने को लेकर चर्चा में रही हैं.

Advertisement
Advertisement