माइली सायरस की मां टिश और उनकी 14 साल की छोटी बहन नोआ ने शुक्रवार को मियामी बीच पर चैन की सांस ली, भरपूर आराम किया और मस्ती भी की. दरअसल होस्टन से न्यू ओर्लिन जाते हुए उनकी बस में आग लग गई थी.
माइली बीच से दूर ही बनी रहीं, क्योंकि उन्हें सनबर्न हो गया था. हालांकि 27 साल की उनकी बड़ी बहन ब्रेंडी अपनी मां-बहन और पूरे परिवार के साथ बीच पर मस्ती करती हुई दिखीं.
माइली की मां 46 वर्षीय टिश ने बीच पर अपनी स्लिम बॉडी का भरपूर प्रदर्शन किया. ब्लेक बिकनी में बीच पर मौजूद टिश के शरीर पर कई टैटू बने हुए हैं. पांच बच्चों की मां टिश ब्लू बेसबॉल कैप में बीच पर मस्ती करते हुए नजर आयीं.
माइली की छोटी बहन 14 वर्षीय नोआ बीच पर 2 पीस में काफी खुश नजर आ रही थी.
टिश ने अपनी पीठ पर परियों की तरह पंख के आकार में टैटू बनवाया है.
धूप से बचने के लिए टिश ने नीले रंग की कैप पहनी है, जिस पर स्माइली बना है.
माइली की छोटी बहन नोआ और बड़ी बहन ब्रेंडी साथ में फोटो खिंचवाते हुए .
माइली की छोटी बहन नोआ बीच पर मस्ती करते हुए. हालांकि नोआ ने अभी तक अपनी मां की तरह एक भी टैटू नहीं बनवाया है.
माइली की बड़ी बहन ब्रेंडी अपने पारिवारिक दोस्त के साथ बीच पर.
ब्रेंडी और उनके दोस्त ने बीच पर खूब मस्ती की.